Get App

EV चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशनों के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, जल्द ही ऐप पर मिलेगी लोकेशन समेत पूरी डिटेल

अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसे चार्ज करने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐप के जरिए अब वे आसानी से स्टेशनों का पता लगा सकेंगे। एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिसर ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस ऐप में स्टेशनों की लोकेशन और कैपिसिटी से जुड़ी डिटेल भी उपलब्ध होगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 6:58 PM
EV चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशनों के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, जल्द ही ऐप पर मिलेगी लोकेशन समेत पूरी डिटेल
सरकार 2 महीने में एक ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिसमें सभी उपलब्ध ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की पूरी जानकारी होगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार 2 महीने में एक ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिसमें सभी उपलब्ध ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की पूरी जानकारी होगी। एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिसर ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस ऐप में स्टेशनों की लोकेशन और कैपिसिटी से जुड़ी डिटेल भी उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसे चार्ज करने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐप के जरिए अब वे आसानी से स्टेशनों का पता लगा सकेंगे।

ऐप में मिलेंगी ये जानकारियां

इस ऐप को नीति आयोग के नेतृत्व में डेवलप और लॉन्च किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर और इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को ऐप के साथ सभी जरूरी जानकारी साझा करनी होगी। शुरुआत में इस ऐप पर चार्जिंग स्टेशन की जगह, कनेक्टर, चार्जिंग स्टेशन चालू है या नहीं और इसकी कैपिसिटी जैसी जानकारियां उपलब्ध होंगी। अधिकारी ने बताया, "बाद में सरकार का इरादा एप्लिकेशन में बुकिंग और पेमेंट जैसे फीचर्स को शामिल करने का भी है।"

सभी कंपनियों के चार्जिंग स्टेशनों की मिलेगी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें