इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार 2 महीने में एक ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिसमें सभी उपलब्ध ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की पूरी जानकारी होगी। एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिसर ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस ऐप में स्टेशनों की लोकेशन और कैपिसिटी से जुड़ी डिटेल भी उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसे चार्ज करने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐप के जरिए अब वे आसानी से स्टेशनों का पता लगा सकेंगे।
