भारत में इस साल प्राइवेट कर्मचारियों के वेतन में 9.5% की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। यह 2023 में हुई करीब 9.7 प्रतिशत की वेतन बढ़ोतरी से थोड़ा कम है। एक सर्वे में यह बात सामने आई। ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस कंपनी एऑन पीएलसी (Aon PLC) की ओर से कराए 30वीं सालाना सैलरी इनक्रीज एंड टर्नओवर स्टडी के मुताबिक, कोरोना महामारी के बाद साल 2022 में कर्मचारियों की वेतन में दोहरे अंकों में बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन उसके बाद यह वेतन बढ़ोतरी एकल अंक यानी 10 प्रतिशत से कम पर स्थिर हो गई है।