देश के 8 सबसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स का ग्रोथ अप्रैल 2023 में धीमा होकर 3.5 प्रतिशत रहा। यह इसके पिछले 6 महीनों का सबसे निचला स्तर है। सरकार ने बुधवार 31 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। मुख्य रूप से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और बिजली का उत्पादन घटने से इंफ्रास्ट्रक्चर्स सेक्टर्स की ग्रोथ में सुस्ती आई है। इससे पहले मार्च 2023 में आठों इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स का ग्रोथ रेट 3.6 फीसदी रहा था। वहीं पिछले साल अप्रैल 2022 में इनका उत्पादन करीब 9.5 फीसदी की दर से बढ़ा है।