देश के कोर सेक्टर्स का उत्पादन अप्रैल में सुस्त होकर 3.5% पर आया, 6 महीने का सबसे निचला स्तर

देश के 8 सबसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स का ग्रोथ अप्रैल 2023 में धीमा होकर 3.5 प्रतिशत रहा। यह इसके पिछले 6 महीनों का सबसे निचला स्तर है। सरकार ने बुधवार 31 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। मुख्य रूप से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और बिजली का उत्पादन घटने से इंफ्रास्ट्रक्चर्स सेक्टर्स की ग्रोथ में सुस्ती आई है

अपडेटेड May 31, 2023 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
कोर सेक्टर्स की ग्रोथ में यह अक्टूबर 2022 के बाद की सबसे कम बढ़ोतरी है

देश के 8 सबसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स का ग्रोथ अप्रैल 2023 में धीमा होकर 3.5 प्रतिशत रहा। यह इसके पिछले 6 महीनों का सबसे निचला स्तर है। सरकार ने बुधवार 31 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। मुख्य रूप से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और बिजली का उत्पादन घटने से इंफ्रास्ट्रक्चर्स सेक्टर्स की ग्रोथ में सुस्ती आई है। इससे पहले मार्च 2023 में आठों इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स का ग्रोथ रेट 3.6 फीसदी रहा था। वहीं पिछले साल अप्रैल 2022 में इनका उत्पादन करीब 9.5 फीसदी की दर से बढ़ा है।

अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ में यह अक्टूबर 2022 के बाद की सबसे कम बढ़ोतरी है। अक्टूबर 2022 में इनकी ग्रोथ रेट सबसे कम रही थी।

बता दें कि देश 8 सबसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में कोयला (Coal), क्रूड ऑयल (Crude Oil), नैचुरल गैस (Natural Gas), रिफाइनरी प्रोडक्ट्स (Refinery Products), फर्टिलाइजर्स (Fertilisers), स्टील (Steel), सीमेंट (Cement) और इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) आता है।


यह भी पढ़ें- 2.50 रुपये का शेयर ₹286 पर पहुंचा, सिर्फ 5 साल में लोगों को लखपति से बना दिया करोड़पति

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कोयला के उत्पादन में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं क्रूड ऑयल के उत्पादन में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार 11वां महीना है, जब क्रूड ऑयल का उत्पादन घटा है। नैचुरल गैस का उत्पादन 2.8 फीसदी घटा है, जबकि रिफाइनरी प्रोडक्ट्स में 1.5% की गिरावट आई है।

वहीं दूसरी ओर फर्टिलाइजर्स के उत्पादन में सबसे अधिक 23.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। स्टील का उत्पादन अप्रैल महीने में 12.1 फीसदी बढ़ा और सीमेंट के उत्पादन में 11.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 31, 2023 9:02 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।