Get App

Eicher Motors Q3 results : दिसंबर तिमाही में 34% बढ़ा मुनाफा, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

Eicher Motors Q3 results : कंपनी को दिसंबर तिमाही के दौरान 995.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस बीच कंपनी के शेयरों में BSE पर 0.39 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। यह शेयर 3857.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 4:28 PM
Eicher Motors Q3 results : दिसंबर तिमाही में 34% बढ़ा मुनाफा, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
आयशर मोटर्स ने आज 13 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Eicher Motors Q3 results : आयशर मोटर्स ने आज 13 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 34.43 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी को इस दौरान 995.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस बीच कंपनी के शेयरों में BSE पर 0.39 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। यह शेयर 3857.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

कैसे रहे Eicher Motors के तिमाही नतीजे

Q3FY24 में Eicher Motors का रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही से 12.28 फीसदी बढ़कर 4,115.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट मनीकंट्रोल के 959.28 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। पांच ब्रोकरेज अनुमानों के एवरेज के अनुसार आयशर मोटर्स को दिसंबर तिमाही में 29.49 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 959.28 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट की उम्मीद थी। इसके अलावा, रेवेन्यू 8.24 फीसदी बढ़कर 4027.74 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।

कंपनी की बाइक बनाने वाली आर्म रॉयल एनफील्ड ने तिमाही में 229,214 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में बेची गई 219,898 मोटरसाइकिलों की तुलना में 4 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें