Eicher Motors Q3 results : आयशर मोटर्स ने आज 13 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 34.43 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी को इस दौरान 995.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस बीच कंपनी के शेयरों में BSE पर 0.39 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। यह शेयर 3857.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।