Eicher Motors Q3 results : आयशर मोटर्स ने आज 13 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 34.43 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी को इस दौरान 995.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस बीच कंपनी के शेयरों में BSE पर 0.39 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। यह शेयर 3857.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
कैसे रहे Eicher Motors के तिमाही नतीजे
Q3FY24 में Eicher Motors का रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही से 12.28 फीसदी बढ़कर 4,115.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट मनीकंट्रोल के 959.28 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। पांच ब्रोकरेज अनुमानों के एवरेज के अनुसार आयशर मोटर्स को दिसंबर तिमाही में 29.49 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 959.28 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट की उम्मीद थी। इसके अलावा, रेवेन्यू 8.24 फीसदी बढ़कर 4027.74 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।
कंपनी की बाइक बनाने वाली आर्म रॉयल एनफील्ड ने तिमाही में 229,214 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में बेची गई 219,898 मोटरसाइकिलों की तुलना में 4 फीसदी अधिक है।
Eicher Motors ने तिमाही नतीजों पर क्या कहा?
पिछली तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए आयशर मोटर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कहा, “आयशर मोटर्स में यह हमारे लिए एक अच्छी तिमाही रही है, क्योंकि हमने पूरे बोर्ड में मजबूत बिजनेस और वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। हमने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है और अपनी सफलता को और आगे बढ़ाया है क्योंकि हमने दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं।"