ED searches Hiranandani Group Premises: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रतिष्ठित रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी (Hiranandani Group) के परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि मुंबई में और उसके आसपास समूह के करीब चार-पांच परिसरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह जांच फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के कथित उल्लंघन से जुड़ी है।