Get App

ED ने हीरानंदानी ग्रुप पर मुंबई में FEMA मामले में की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

ED searches Hiranandani Group Premises: इससे पहले मार्च 2022 में आयकर विभाग ने तीन शहरों मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में फैले हीरानंदानी ग्रुप के लगभग 25 परिसरों की तलाशी ली थी। यह तलाशी समूह द्वारा संदिग्ध टैक्स चोरी को लेकर की गई थी

Akhileshअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 1:46 PM
ED ने हीरानंदानी ग्रुप पर मुंबई में FEMA मामले में की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी FEMA के कथित उल्लंघन से जुड़ी है

ED searches Hiranandani Group Premises: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रतिष्ठित रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी (Hiranandani Group) के परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि मुंबई में और उसके आसपास समूह के करीब चार-पांच परिसरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह जांच फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के कथित उल्लंघन से जुड़ी है।

बता दें कि इससे पहले 2022 में भी ED की टीम ने जाने माने बिल्डर हीरानंदानी ग्रुप के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ग्रुप के डायरेक्टर्स के ठिकानों पर भी एजेंसी ने कारवाई की थी। फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोप में ये रेड मारी गई थी।

जांच एजेंसी को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले के संबंध में कुछ नए इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह कार्रवाई तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता महुआ मोइत्रा से संबंधित नहीं है।

इससे पहले मार्च 2022 में आयकर विभाग ने तीन शहरों मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में फैले हीरानंदानी ग्रुप के लगभग 25 परिसरों की तलाशी ली थी। यह तलाशी समूह द्वारा संदिग्ध टैक्स चोरी को लेकर की गई थी। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान अधिकारियों ने हीरानंदानी ग्रुप के दस्तावेजों, फाइनेंस से संबंधित ई-रिकॉर्ड और बिक्री लेनदेन को स्कैन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें