डोमेस्टिक एयरलाइंस ने जनवरी 2024 में 131.30 लाख यात्रियों को सर्विस दी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 125.42 लाख था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा 15 फरवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के दौरान डोमेस्टिक एयरलाइंस के यात्रियों की संख्या में 4.69 पर्सेंट की ग्रोथ रही। जनवरी 2024 में डोमेस्टिक एयरलाइंस का कैंसिलेशन रेट 3.67 पर्सेंट रहा।