जनवरी में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में 4.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी, फ्लाइट कैंसल होने के मामले भी बढ़े

डोमेस्टिक एयरलाइंस ने जनवरी 2024 में 131.30 लाख यात्रियों को सर्विस दी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 125.42 लाख था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा 15 फरवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के दौरान डोमेस्टिक एयरलाइंस के यात्रियों की संख्या में 4.69 पर्सेंट की ग्रोथ रही

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
जनवरी 2024 में डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए कुल कैन्सलेशन रेट 3.67 पर्सेंट रहा।

डोमेस्टिक एयरलाइंस ने जनवरी 2024 में 131.30 लाख यात्रियों को सर्विस दी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 125.42 लाख था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा 15 फरवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के दौरान डोमेस्टिक एयरलाइंस के यात्रियों की संख्या में 4.69 पर्सेंट की ग्रोथ रही। जनवरी 2024 में डोमेस्टिक एयरलाइंस का कैंसिलेशन रेट 3.67 पर्सेंट रहा।

मार्केट शेयर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) की हिस्सेदारी जनवरी में मामूली गिरावट के साथ 60.2 पर्सेंट रही। इसके बाद एयर इंडिया (Air India) का नंबर रहा, जिसका मार्केट शेयर 12.2 पर्सेंट था। DGCA के आंकड़ों के मुताबिक, विस्तारा (Vistara) और स्पाइसजेट (SpiceJet) का पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) सबसे ज्यादा रहा।

जनवरी 2024 में डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए कुल कैन्सलेशन रेट 3.67 पर्सेंट रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा कैन्सलेशन रेट (11.76 पर्सेंट) गुरुग्राम की रीजनल एयरलाइन फ्लाइबिग (Flybig) का रहा। इसके बाद इंडिगो (5 पर्सेंट), स्पाइसजेट (3.48 पर्सेंट), एयर इंडिया (2.06 पर्सेट) का नंबर रहा, जबकि विस्तारा और अकासा एयर का कैन्सलेशन रेट क्रमशः 0.86 पर्सेंट और 0.17 पर्सेंट था।


कैन्सलेशन की वजहों में मौसम सबसे ज्यादा अहम रहा, जबकि इसके बाद टेक्निकल, ऑपरेशनल और कमर्शियल वजहें भी इसके लिए जिम्मेदार थीं। तकरीबन 82 फ्लाइट्स रद्द होने की वजह खराब मौसम रही।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2024 6:39 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।