Get App

Divi's Lab Q3 results : दिसंबर तिमाही में 17% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 8% का उछाल

Divi's Lab Q3 results : दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान इसने 358 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में इसे 306 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 3651 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 4:04 PM
Divi's Lab Q3 results : दिसंबर तिमाही में 17% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 8% का उछाल
फार्मा सेक्टर की कंपनी डिविज लैबोरेट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Divi's Lab Q3 results : फार्मा सेक्टर की कंपनी डिविज लैबोरेट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान इसने 358 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में इसे 306 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 3651 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 96,922.58 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Divi's Lab के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के 1708 करोड़ रुपये से 8.6 फीसदी बढ़कर 1855 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी कमजोर रहा। इसका EBITDA 409 करोड़ रुपये से करीब 19.6 फीसदी बढ़कर 479 करोड़ रुपये हो गया। बेस पीरियड में EBITDA मार्जिन भी 24 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 26.4 प्रतिशत हो गया।

Divi's Lab में नई नियुक्तियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें