Divi's Lab Q3 results : फार्मा सेक्टर की कंपनी डिविज लैबोरेट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान इसने 358 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में इसे 306 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 3651 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 96,922.58 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे Divi's Lab के तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के 1708 करोड़ रुपये से 8.6 फीसदी बढ़कर 1855 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी कमजोर रहा। इसका EBITDA 409 करोड़ रुपये से करीब 19.6 फीसदी बढ़कर 479 करोड़ रुपये हो गया। बेस पीरियड में EBITDA मार्जिन भी 24 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 26.4 प्रतिशत हो गया।
Divi's Lab में नई नियुक्तियां
कंपनी के बोर्ड ने 10 फरवरी से 5 साल की अवधि के लिए एडिशनल डायरेक्टर के रूप में देवेन्द्र राव की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जो कि 'होल टाइम डायरेक्टर (मैन्युफैक्चरिंग)' होंगे। कंपनी के बोर्ड ने 28 मार्च 2024 से 5 साल के दूसरे कार्यकाल के लिए एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में सुनैना सिंह की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
मौजूदा 9 महीने में विदेशी मुद्रा (Forex) लाभ 32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले 9 महीने की अवधि में यह 134 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में मटेरियल कंजप्शन सेल्स रेवेन्यू का करीब 39 फीसदी रहा। कंपनी एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स, इंटरमीडिएट्स और न्यूट्रास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाती है।