Fortnite वीडियो गेम वाली Epic Games में Disney लगाएगी 1.5 अरब डॉलर, 'गेम्स एंड एंटरटेनमेंट यूनिवर्स' करेगी लॉन्च

Epic games-Disney Deal: यह वीडियो गेम्स की दुनिया में डिज्नी का सबसे बड़ा निवेश होगा। एपिक गेम्स ने 2017 में डिज्नी के एक्सीलेरेटर कार्यक्रम में भाग लिया था और दोनों कंपनियों ने हाल के वर्षों में विभिन्न पहलों पर कोलैबोरेट किया है। 'गेम्स एंड एंटरटेनमेंट यूनिवर्स' लोगों को डिज्नी द्वारा बनाए गए गेम खेलने, अपने स्वयं के गेम बनाने, एक-दूसरे के साथ बातचीत करने और शॉर्ट वीडियो समेत कंटेंट देखने की इजाजत देगा

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
एपिक गेम्स भी अमेरिका की कंपनी है।

Epic games-Disney Deal: अमेरिकी कंपनी डिज्नी (Walt Disney), फोर्टनाइट मेकर एपिक गेम्स (Epic Games) में एक छोटी इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 1.5 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। यह बात डिज्नी सीईओ बॉब आइगर ने कही है। एपिक गेम्स भी अमेरिका की कंपनी है। यह वीडियो गेम्स की दुनिया में डिज्नी का सबसे बड़ा निवेश होगा। इस निवेश के साथ, डिज्नी ने एक नया 'गेम्स एंड एंटरटेनमेंट यूनिवर्स' लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह डिज्नी की स्टोरीटेलिंग को एपिक के लोकप्रिय गेम फोर्टनाइट में इंटीग्रेट करेगा। आइगर का कहना है कि यह कंज्यूमर्स को डिजिटल और फिजिकल दोनों ही तरह से चीजों को खेलने, देखने, क्रिएट करने और खरीदने में सक्षम बनाएगा।

आइगर का मानना है कि यह सौदा उन्हें युवा दर्शकों को आकर्षित करने में मदद करेगा, जो वीडियो गेम के बड़े कंज्यूमर हैं और इन गेम को खेलने पर अपने स्क्रीन टाइम का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर रहे हैं। आइगर के मुताबिक, यह यूनिवर्स लोगों को डिज्नी द्वारा बनाए गए गेम खेलने, अपने स्वयं के गेम बनाने, एक-दूसरे के साथ बातचीत करने और शॉर्ट वीडियो समेत कंटेंट देखने की इजाजत देगा।

पहले भी साथ आ चुकी हैं Disney-Epic Games


एपिक गेम्स के फाउंडर और सीईओ टिम स्वीनी ने कहा कि डिज्नी, फोर्टनाइट में अपनी दुनिया और हमारी दुनिया को साथ लाने की क्षमता पर विश्वास करने वाली पहली कंपनियों में से एक थी। अब दोनों कंपनियां एक बिल्कुल नई चीज पर कोलैबोरेट कर रही हैं। एपिक गेम्स ने 2017 में डिज्नी के एक्सीलेरेटर कार्यक्रम में भाग लिया था और दोनों कंपनियों ने हाल के वर्षों में विभिन्न पहलों पर कोलैबोरेट किया है। इसमें गैलेक्टस के साथ मार्वल नेक्सस वॉर समेत फोर्टनाइट कंटेंट इंटीग्रेशन, सीजन कोलैबोरेशन, इन-गेम एक्टिवेशन और लाइव इवेंट शामिल हैं।

एपिक गेम्स को 1991 में Potomac Computer Systems के नाम से शुरू किया गया था। 1992 में इसका नाम Epic MegaGames Inc और 1999 में Epic Games पड़ा। कंपनी का पहला कमर्शियल वीडियो गेम ZZT था, जो 1991 में लॉन्च हुआ।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 08, 2024 8:58 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।