Cryptocurrency Prices Today April 30: आज शनिवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आई। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में 2.43 फीसदी की गिरावट रही और यह 1.76 ट्रिलियन डॉलर रहा। क्रिप्टो मार्केट के कुल वॉल्यूम में बीते 24 घंटों में 3.15 फीसदी की गिरावट आई। ये 92.56 बिलियन डॉलर रहा। DeFi का मौजूदा वॉल्यूम 78.78 बिलियन डॉलर रहा। बीते 24 घंटों में कुल क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 9.48 फीसदी रही।
क्रिप्टो मार्केट में स्थिर कॉइन का वॉल्यूम 78.90 बिलियन डॉलर रहा। बीते 24 घंटों में ये कुल क्रिप्टो बाजार का 85.25 प्रतिशत रहा। बिटकॉइन की कीमत 38,686.58 डॉलर है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की हिस्सेदारी 41.78 प्रतिशत रही। इसमें दिन भर में 0.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।ब्लॉकचैन गेम एलायंस की सालाना रिपोर्ट 2021 में इस बात के बारे में बताया गया है कि इस इंडस्ट्री का तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 2.3 बिलियन डॉलर रहा।
WazirX पर क्रिप्टोकरेंसी का डेटा
Polkadot में बड़ी गिरावट नजर आई।
वॉल्ड के सीईओ और सह-संस्थापक दर्शन बथिजा ने कहा कि बायिंग में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि बिटकॉइन की कीमत 40 हजार डॉलर के आसपास आई लेकिन इसमें फिर गिरावट आ जाएगी। बिटकॉइन में हाल फिलहाल में रिकवरी के आसार कम है। ये 38,500 डॉलर से लेकर 40,245 डॉलर तक रह सकता है। जिन्होंने इस रेन्ज में बिटकॉइन खरीदा वह अब इसे निकालना चाह रहे हैं, जिसके कारण सेलिंग दबाव बढ़ गया है।