Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन बुधवार, 25 मई 2022 को एक बार फिर से 30,000 डॉलर के स्तर के ऊपर कारोबार करती नजर आई। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे लोकप्रिय करेंसी 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 30,155 डॉलर पर बनी हुई है। बिटकॉइन में इस साल 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में इसने 69,900 डॉलर का अपना उच्चतम स्तर छूआ था।
बिटकॉइन इस रेंज में कर सकता है कारोबार
मुड्रेक्स के सह-संस्थापक और सीईओ एडुल पटेल ने कहा कि बिटकॉइन पिछले कुछ दिनों से 28,000 से 30,000 डॉलर के रेंज में कारोबार कर रहा है। BTC का करेंट सपोर्ट प्राइस 27,000 डॉलर पर है। आने वाले समय में 33,000 डॉलर के स्तर पर बना रह सकता है। पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में BTC को 31,000 डॉलर के पार नजर आ सकता है।
दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो लगभग 2% बढ़कर 2,016 डॉलर पर आ गई। इस बीच dogecoin आज 0.08 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु भी लगभग फ्लैट 0.000012 डॉलर फ्लैट रहा।
ये रहा अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल
Solana, Cardano, Avalanche, Polygon, Stellar, Uniswap, Polkadot, Terra (Luna), Litecoin की कीमत में बीते 24 घंटो में तेजी नजर आई। XRP में गिरावट नजर आई।
Crypto Funds में बढ़ा इन्फ्लो
वैश्विक क्रिप्टो फंड्स ने इस साल रिकॉर्ड साप्ताहिक नेट इन्फ्लो देखा। ये पिछले हफ्ते 7-13 मई में कुल 274 मिलियन डॉलर था। एसेट मैनेजर CoinShares ने कहा कि यह एक मजबूत संकेत है कि Terra (Luna) के क्रैश के बाद बिकवाली का दौर आया लेकिन तब भी इन्वेस्टर्स ने इसे खरीदारी के अच्छे संकेत के तौर पर देखा। बिटकॉइन में बीते हफ्ते 299 मिलियन डॉलर का इन्फ्लो देखने को मिला।