Crypto News: क्रिप्टो मार्केट में आज जबरदस्त चहल-पहल है। मुख्य रूप से पेमेंट वाली क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी (XRP) के भाव आज रॉकेट बने हुए हैं। इसके भाव आज करीब 65 फीसदी चढ़ गए हैं। भाव में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप भी उछल गया और मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज में यह बीएनबी (BNB) को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया। इसका मार्केट कैप 4070 करोड़ डॉलर के पार पहुंच चुका है और इसके भाव अब 64.58 फीसदी के उछाल के साथ 0.7772 डॉलर (63.82 रुपये) पर हैं। इसके भाव में तेजी की वजह कोर्ट का फैसला है जो अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के खिलाफ आया है।
क्या है XRP का कोर्ट से जुड़ा मामला
करीब तीन साल पहले 2020 के आखिरी महीनों में SEC ने रिपल (Ripple) के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। रिपल ब्लॉकचेन पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट नेटवर्क और प्रोटोकॉल है जिसकी अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी है। ब्लॉकचेन माइनिंग का इस्तेमाल करने बजाय ट्रांजैक्शन को कंफर्म करने के लिए यह बैंक के सर्वर के ग्रुप के कन्सेन्सस मैकेनिज्म का इस्तेमाल करती है। अब एसईसी का आरोप था कि रिपल ने 130 करोड़ डॉलर की एक्सआरपी बेची है जो जोकि रजिस्टर्ड सिक्योरिटीज नहीं है। इसके बाद एक्सआरपी को कुछ एक्सचेंजों ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था जिसके चलते इसके भाव पर दबाव पड़ा।
कोर्ट से किस प्रकार की मिली राहत
न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि डिजिटल एसेट एक्सचेंजों पर एक्सआरपी को ऑफर करना और इसकी बिक्री इनवेस्टमेंट कांट्रैक्ट्स के ऑफर और सेल्स के समान नहीं है, जैसा कि SEC का आरोप है। इससे एक्सआरपी को राहत मिली। हालांकि यह राहत आंशिक ही है क्योंकि कोर्ट ने यह भी कहा है कि रिपल ने 70 करोड़ डॉलर की जो एक्सआरपी इंस्टीट्यूशन्स, हेज फंड्स और बाकी पार्टियों को बेचे हैं, वह सिक्योरिटीज से जुड़े नियमों के खिलाफ है। अब कोर्ट से जो राहत मिली है, उसने एक्सआरपी की फिर से उन क्रिप्टो एक्सचेंजों पर लिस्टिंग के रास्ते खुल गए, जिन्होंने इसे हटा दिया था।
अब कोर्ट ने जिस प्वाइंट पर एसईसी के पक्ष में फैसला दिया यानी जो नियमों के खिलाफ वाला पार्ट है, उसे लेकर क्रिप्टो बाजार में इसकी वैधता पर चर्चा शुरू हो चुकी है। इसे लेकर फिलहाल पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन एक्सआरपी की तेजी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिलहाल मार्केट एक्सआरपी के पक्ष में जो आंशिक फैसला आया है, उसे एंजॉय कर रहा है।