Crypto Multibagger: क्रिप्टो मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहता है यानी कि इसमें निवेश काफी जोखिम भरा है। हालांकि इसी में कुछ क्रिप्टो ऐसे होते हैं जो निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हैं। ऐसे ही एक क्रिप्टो बिटक्वॉइन एसवी (BitCoin SV) है जो एक हफ्ते में करीब 103 फीसदी मजबूत हुआ है। नाम से यह बिटक्वॉइन की ही तरह लग रहा है और कुछ मामले में दोनों समान हैं भी लेकिन कई मामलों में दोनों अलग-अलग हैं। सबसे पहले तो दोनों के भाव में ही काफी फर्क है जैसे कि बिटक्वॉइन (BitCoin) इस समय 42700 डॉलर के पार भाव में मिल रहा है जबकि बिटक्वॉइन एसवी 102.45 डॉलर में है। बिटक्वॉइन एक हफ्ते में डेढ़ फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।