Crypto Multibagger: क्रिप्टो मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव होता है। क्रिप्टोकरेंसीज में फटाफट पैसे डबल हो सकते हैं तो निवेश लगभग शून्य भी हो सकता है। अब अगर तगड़े रिटर्न की बात करें तो चार क्रिप्टो तो ऐसे हैं जिन्होंने एक ही हफ्ते में निवेश को दोगुना से अधिक कर दिया है। इसमें से दो के भाव तो ढाई गुना से अधिक बढ़े हैं। ये क्रिप्टो हैं ORDI, FTX टोकन, सेलेस्टिया और Ox प्रोटोकॉल। इनकी तुलना मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो BitCoin से करें तो एक हफ्ते में यह करीब 5 फीसदी ऊपर चढ़ा है।