Crypto Multibagger: क्रिप्टो मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव होता है। क्रिप्टोकरेंसीज में फटाफट पैसे डबल हो सकते हैं तो निवेश लगभग शून्य भी हो सकता है। अब अगर तगड़े रिटर्न की बात करें तो चार क्रिप्टो तो ऐसे हैं जिन्होंने एक ही हफ्ते में निवेश को दोगुना से अधिक कर दिया है। इसमें से दो के भाव तो ढाई गुना से अधिक बढ़े हैं। ये क्रिप्टो हैं ORDI, FTX टोकन, सेलेस्टिया और Ox प्रोटोकॉल। इनकी तुलना मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो BitCoin से करें तो एक हफ्ते में यह करीब 5 फीसदी ऊपर चढ़ा है।
एक हफ्ते में सबसे तेज कितना बढ़ा भाव
क्वॉइनमार्केटकैप की साइट पर मौजूद क्रिप्टोकरेंसीज के भाव के मुताबिक एक हफ्ते में ORDI (मौजूदा भाव- 21.70 डॉलर) करीब 190 फीसदी, एफटीएक्स (मौजूदा भाव- 3.36 डॉलर) 187 फीसदी, सेलेस्टिया (मौजूदा भाव- 5.68 डॉलर) 147 फीसदी और Ox प्रोटोकॉल (मौजूदा भाव- 0.5549 डॉलर) 110 फीसदी बढ़ा है। ORDI मार्केट कैप के हिसाब से 98वें स्थान पर है, FTX Token 51वें स्थान पर, सेलेस्टिआ 63वें और Ox प्रोटोकॉल 96वें स्थान पर है। वहीं बिटक्वॉइन पहले स्थान पर है।
टॉप-10 क्रिप्टो की क्या है स्थिति?
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो की बात करें तो एक हफ्ते में सबसे अधिक सोलाना (Solana) चढ़ा है और यह 43 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इस दौरान ट्रॉन (Tron) करीब 13 फीसदी और एथेरियम (Ethereum) 8 फीसदी से अधिक उछला है। डोजेक्वॉइन (Dogecoin) एक हफ्ते में करीब 8 फीसदी, XRP करीब 6 फीसदी और बिटक्वॉइन करीब 5 फीसदी उछल गया। बीएनबी (BNB) आधे फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है लेकिन टेथर और यूएसटी क्वाइन लगभग फ्लैट भाव पर है।
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी क्रिप्टो मार्केट में करेंसीज के उतार-चढ़ाव पर है। क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश नियामकीय तौर पर भी जोखिम भरा है और मनीकंट्रोल इसकी खरीद-बिक्री को लेकर कोई सलाह नहीं देता है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने सलाहकर से जरूर सलाह ले लें।