Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो में आज एक फीसदी से अधिक तेजी है और बाकी में इससे कम उतार-चढ़ाव है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह करीब दो फीसदी मजबूत होकर 29 हजार डॉलर के पार पहुंच गया है। एक बिटकॉइन अभी 1.93 फीसदी के उछाल के साथ 29,455.22 डॉलर (24.33 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।