Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो-कार्डानो (Cardano) और ट्रॉन (Tron) में ही एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव है। बाकी क्रिप्टो में आधे फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है और इसमें भी अधिकतर में मामूली हलचल है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन की बात करें तो इसमें सुस्ती छाई हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27,694.48 डॉलर (23.04 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।