Get App

Crypto Price: BitCoin सुस्त, Ethereum कमजोर, ऐसा है क्रिप्टो मार्केट का हाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो में ही एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव है। बाकी क्रिप्टो में आधे फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है और इसमें भी अधिकतर में मामूली हलचल है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन की बात करें तो इसमें सुस्ती छाई हुई है। चेक करें क्रिप्टोकरेंसीज की लेटेस्ट स्थिति

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 06, 2023 पर 5:11 PM
Crypto Price: BitCoin सुस्त, Ethereum कमजोर, ऐसा है क्रिप्टो मार्केट का हाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.03 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 49.72% है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो-कार्डानो (Cardano) और ट्रॉन (Tron) में ही एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव है। बाकी क्रिप्टो में आधे फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है और इसमें भी अधिकतर में मामूली हलचल है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन की बात करें तो इसमें सुस्ती छाई हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27,694.48 डॉलर (23.04 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब आधे फीसदी फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.18% की गिरावट आई है और यह 1.09 लाख करोड़ डॉलर (90.68 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

Divi’s Lab और Dr Reddy’s Labs में अब नहीं बनेगा मुनाफा? ये है एक्सपर्ट्स की राय

वीकली क्रिप्टोकरेंसीज में मिला-जुला रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें