Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के तीन क्रिप्टो-एक्सआरपी (XRP), सोलाना (Solana) और कार्डानो (Cardano) में ही एक फीसदी से अधिक उतार-चढ़ाव है। बाकी क्रिप्टो में भी सिर्फ एक बिटक्वॉइन में ही आधे फीसदी से अधिक तेजी है और बाकी सभी में आधे फीसदी से कम ही हलचल है। एक बिटकॉइन अभी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 27,733.26 डॉलर (23.09 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।