Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार रुझान दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-एक्सआरपी (XRP) ही रेड जोन में है और यह भी लगभग फ्लैट भाव पर। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) तो एक बार 30 हजार डॉलर के पार पहुंच गया है। क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी भी 51 फीसदी के पार पहुंच गई है। बिटक्वॉइन में इस तेजी की वजह ग्रेस्केल मामले (Greyscale Case) में हालिया फैसले के खिलाफ अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन (SEC) का अपील नहीं करने का फैसला है।
एक बिटकॉइन अभी 5.61 फीसदी की तेजी के साथ 30,034.07 डॉलर (24.96 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी 4 फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 4.56 फीसदी की तेजी आई है और यह 1.31 लाख करोड़ डॉलर (93.91 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।
Greyscale Case ने कैसे बढ़ाई BitCoin की चमक
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी फंड ग्रेस्केल बिटक्वॉइन ट्रस्ट (GBTC) के मैनेजर ग्रेस्केल ने बिटक्वॉइन स्पॉट ETF लाने के लिए आवेदन किया हुआ है। हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के मेंबर्स ने SEC से आग्रह किया है कि वह अदालतों की सुने और बिटक्वॉइन ईटीएफ (BitCoin ETF) का रास्ता बंद करने की कोशिश न करें। जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक इसके कई ईटीएफ के लिए आवेदन किया गया है जिसकी मंजूरी को लेकर पॉजिटिव माहौल दिख रहा है। इसी ने बिटक्वॉइन को अच्छा सपोर्ट दिया है और अधिकतर क्रिप्टो मार्केट को भी सपोर्ट मिल रहा है।
वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो रेड
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो-यूएसडी क्वाइन ही रेड जोन में है। हालांकि यह भी लगभग फ्लैट ही है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना करीब 26 फीसदी उछला है। इस दौरान बिटक्वॉइन करीब 12 फीसदी, XRP और ट्रॉन 7-7 फीसदी से अधिक, एथेरियम और बीएनबी 4-4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। एक हफ्ते में डोजेक्वॉइन 3 फीसदी से अधिक और कार्डानो करीब 2 फीसदी उछले हैं जबकि टेथर में 0.10 के आस-पास तेजी है।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5017 करोड़ डॉलर (4.17 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 31.44% अधिक है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.46 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 51.75% है।