Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज अफरा-तफरी मची हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो-टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) लगभग फ्लैट हैं। बाकी क्रिप्टो में 14 फीसदी तक की गिरावट आई है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसमें सात फीसदी से अधिक की गिरावट है और यह 27 हजार डॉलर के भी नीचे आ गया है। एक बिटकॉइन अभी 7.49 फीसदी की गिरावट के साथ 26,421.48 डॉलर (21.96 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।