Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ तीन-बीएनबी (BNB), टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) ही ग्रीन जोन में हैं। हालांकि इनमें भी सिर्फ बीएनबी में ही एक फीसदी से अधिक तेजी है और बाकी दोनों में मामूली तेजी ही है। बाकी क्रिप्टो में 11 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की 6 फीसदी से अधिक की भारी गिरावट ने बाकी क्रिप्टो पर भी दबाव बनाया है। इसमें गिरावट इसलिए है क्योंकि स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) की लिस्टिंग से जुड़े आवेदन खारिज होने की आशंका है।