Get App

Crypto Price: BitCoin में 6% की भारी गिरावट, इस आशंका ने मचा दिया क्रिप्टो मार्केट में कोहराम

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ तीन ही ग्रीन जोन में हैं। हालांकि इनमें भी सिर्फ एक क्रिप्टो में ही एक फीसदी से अधिक तेजी है और बाकी दोनों में मामूली तेजी है। बाकी क्रिप्टो में 11 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की 6 फीसदी से अधिक की भारी गिरावट ने बाकी क्रिप्टो पर भी दबाव बनाया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2024 पर 3:48 PM
Crypto Price: BitCoin में 6% की भारी गिरावट, इस आशंका ने मचा दिया क्रिप्टो मार्केट में कोहराम
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 51.16 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ तीन-बीएनबी (BNB), टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) ही ग्रीन जोन में हैं। हालांकि इनमें भी सिर्फ बीएनबी में ही एक फीसदी से अधिक तेजी है और बाकी दोनों में मामूली तेजी ही है। बाकी क्रिप्टो में 11 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की 6 फीसदी से अधिक की भारी गिरावट ने बाकी क्रिप्टो पर भी दबाव बनाया है। इसमें गिरावट इसलिए है क्योंकि स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) की लिस्टिंग से जुड़े आवेदन खारिज होने की आशंका है।

क्रिप्टो इनवेस्टमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर मैट्रिक्सपोर्ट का अनुमान है कि अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इस महीने स्पॉट बिटक्वॉइन ETF को लिस्ट करने के सभी एप्लीकेशन को खारिज कर देगी। यह अनुमान इसलिए है क्योंकि मैट्रिक्सपोर्ट के मुताबिक पांच सदस्यीय वाली वोटिंग कमेटी में डेमोक्रेट का दबदबा है और SEC के चेयरमैन गेंसलर भी अमेरिका में क्रिप्टो लाने के पक्ष में नहीं हैं। इससे पहले इसी ईटीएफ को लेकर पॉजिटिव रुझान बनाया था और बिटक्वॉइन के भाव पिछले साल करीब 160 फीसदी मजबूत हुए थे।

Jio Financial की होगी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री, BlackRock के साथ मिलकर किया अप्लाई

एक बिटकॉइन अभी 6.15 फीसदी की गिरावट के साथ 42,455.85 डॉलर (35.36 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) आज 6 फीसदी से अधिक फिसल गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 6.12% की गिरावट आई है और यह 1.62 लाख करोड़ डॉलर (134.94 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें