Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी रौनक है। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के एक फैसले पर आज बिटक्वॉइन (BitCoin) 28 हजार डॉलर के करीब पहुंच गया। इसका असर टॉप-10 के बाकी क्रिप्टो पर भी दिख रहा है और सभी ग्रीन जोन में हैं। बिटक्वॉइन का मार्केट में दबदबा बढ़ा है और आधे मार्केट पर इसका कब्जा हो गया है। एक बिटकॉइन अभी 3.28 फीसदी की बढ़त के साथ 27,756.02 डॉलर (23.11 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।