Get App

Crypto Price: 1% बढ़ी BitCoin की चमक, टॉप-10 के बाकी क्रिप्टो की ये है स्थिति

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 करेंसीज में आज सभी ग्रीन हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक एक फीसदी बढ़ी है और क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा भी बढ़ा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) में आधे फीसदी से अधिक उछाल है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 15, 2023 पर 5:14 PM
Crypto Price: 1% बढ़ी BitCoin की चमक, टॉप-10 के बाकी क्रिप्टो की ये है स्थिति
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.02 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 49.09% है। (Image- Pexels)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 करेंसीज में आज सभी ग्रीन हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक एक फीसदी बढ़ी है और क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा भी बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 1 फीसदी की तेजी के साथ 26,530.14 डॉलर (22.06 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) में आधे फीसदी से अधिक उछाल है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.96% की तेजी आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (87.32 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

वीकली क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली मिला-जुला रुझान है। सबसे पहले गिरावट वाले क्रिप्टो की बात करें तो सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना टूटा है। यह ढाई फीसदी से अधिक फिसला है। डोजेक्वॉइन और कार्डानो में इस दौरान डेढ़-डेढ़ फीसदी से अधिक और बीएनबी, एक्सआरपी में आधे-आधे फीसदी से अधिक गिरावट है। अब वीकली ग्रीन जोन वाले क्रिप्टो की बात करें तो एक हफ्ते में ट्रॉन करीब 7 फीसदी मजबूत हुआ है। इस दौरान बिटक्वॉइन ढाई फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। टेथर, एथेरियम और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर ग्रीन जोन में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें