Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक छाई हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-यूएसडी क्वॉइन ही रेड जोन में है लेकिन यह भी लगभग फ्लैट भाव पर है। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन की बात करें तो यह उछलकर 44000 डॉलर के पार पहुंच गया है और क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा भी बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 2.79 फीसदी की तेजी के साथ 44,046.98 डॉलर (36.67 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।