Crypto Price: BitCoin की बढ़ी चमक, लेकिन क्रिप्टो मार्केट में घटी हिस्सेदारी

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के जो तीन क्रिप्टो रेड जोन में हैं जिसमें से दो लगभग फ्लैट भाव पर हैं और एक में करीब आधे फीसदी की गिरावट है। बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक एक फीसदी से अधिक बढ़ी है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा हल्का कम हुआ है

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.03 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 48.89% है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के जो तीन क्रिप्टो रेड जोन में हैं जिसमें से दो-टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) लगभग फ्लैट भाव पर हैं और एक- सोलाना (Solana) में करीब आधे फीसदी की गिरावट है। वहीं वीकली तौर पर बात करें तो स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और सिर्फ एक क्रिप्टो ही ग्रीन जोन में है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो आज इसकी चमक एक फीसदी से अधिक बढ़ी है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा हल्का कम हुआ है। एक बिटकॉइन अभी 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 26,460.63 डॉलर (22.03 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक आज करीब दो फीसदी बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.86% की तेजी आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (87.40 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

UP में एंट्री, Shree Renuka Sugars के शेयर बने रॉकेट


वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन जोन में है। एक हफ्ते में सबसे अधिक ट्रॉन करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सोलाना 4 फीसदी से अधिक टूटा है तो कार्डानो, बिटक्वॉइन और XRP दो-दो फीसदी से अधिक फिसले हैं। इस दौरान बिटक्वॉइन करीब दो फीसदी फिसला है। बीएनबी और एथेरियम में आधे-आधे फीसदी से अधिक गिरावट है तो दूसरी तरफ टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर रेड जोन में हैं।

Vedanta में 7% की भारी गिरावट, Moody’s ने बिगाड़ा निवेशकों का मूड

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

cryptocपिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2134 करोड़ डॉलर (1.78 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 5.09% कम है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.03 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 48.89% है।

Adani Ports के इस ऑफर पर चहके शेयर, खरीदारी से डेढ़ फीसदी चढ़े शेयर

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 26,460.63 डॉलर 1.01%
एथेरियम (Ethereum) 1,617.65 डॉलर 1.95%
टेथर (Tether) 0.9993 डॉलर (-) 0.05%
बीएनबी (BNB) 214.15 डॉलर 1.02%
एक्सआरपी (XRP) 0.5021 डॉलर 0.47%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.00 डॉलर (-) 0.02%
कार्डानो (Cardano) 0.2465 डॉलर 0.37%
डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06097 डॉलर 0.47%
सोलाना (Solana) 19.23 डॉलर (-) 0.53%
ट्रॉन (Tron) 0.0855 डॉलर 0.88%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 27, 2023 5:06 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।