Get App

ETF ने बढ़ाई BitCoin की चमक, $35000 पर पहुंचा भाव, Ethereum भी $1800 के पार

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सभी क्रिप्टो में आज शानदार तेजी है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BitCoin ETF) की संभावनाओं को लेकर बिटक्वॉइन तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। इसके चलते बिटक्वॉइन (BitCoin) एक बार 34 हजार डॉलर के पार पहुंच गया और क्रिप्टो मार्केट में भी इसका दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। एथेरियम (Ethereum) भी 1800 डॉलर के पार पहुंच गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 2:59 PM
ETF ने बढ़ाई BitCoin की चमक, $35000 पर पहुंचा भाव, Ethereum भी $1800 के पार
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 1.57 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 52.99% है। (Image- Pexels)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सभी क्रिप्टो में आज शानदार तेजी है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BiCoin ETF) की संभावनाओं को लेकर बिटक्वॉइन तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। इसके चलते बिटक्वॉइन (BitCoin) एक बार 34 हजार डॉलर के पार पहुंच गया और क्रिप्टो मार्केट में भी इसका दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में तो यह 35 हजार डॉलर के पार भी पहुंच चुका है। एक बिटकॉइन अभी 11.56 फीसदी की बढ़त के साथ 34,115.86 डॉलर (28.33 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब 8 फीसदी बढ़ी है और भाव 1800 डॉलर के पार पहुंच गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 8.36% की तेजी आई है और यह 1.26 लाख करोड़ डॉलर (104.63 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

फटाफट बेच दें ये तीन शेयर, 30% गिरने वाला है भाव, Rekha Jhunjhunwala और Amazon ने भी लगाए हैं पैसे

BitCoin ETF का क्या है मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें