Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सभी क्रिप्टो में आज शानदार तेजी है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BiCoin ETF) की संभावनाओं को लेकर बिटक्वॉइन तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। इसके चलते बिटक्वॉइन (BitCoin) एक बार 34 हजार डॉलर के पार पहुंच गया और क्रिप्टो मार्केट में भी इसका दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में तो यह 35 हजार डॉलर के पार भी पहुंच चुका है। एक बिटकॉइन अभी 11.56 फीसदी की बढ़त के साथ 34,115.86 डॉलर (28.33 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।