Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी सुस्ती है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो- ट्रॉन (Tron) ही रेड जोन में है। इसके अलावा बाकी क्रिप्टो ग्रीन जोन में तो हैं लेकिन सिर्फ सोलाना (Solana) और एक्सआरपी (XRP) में एक फीसदी से अधिक तेजी है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक मामूली रूप से बढ़ी है। हालांकि क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा घटा है। एक बिटकॉइन अभी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26,858.10 डॉलर (22.41 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक स्थिर है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.30% की तेजी आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (87.59 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।