Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ चार क्रिप्टो-बीएनबी (BNB), सोलाना (Solana) और एक्सआरपी (XRP) में ही एक फीसदी से अधिक हलचल है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ है और मार्केट में इसकी स्थिति भी मजबूत हुई है। एक बिटकॉइन अभी 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 42,821.26 डॉलर (35.59 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।