Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी फीका रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो-डोजेक्वॉइन (DogeCoin) में ही तेज हलचल है लेकिन यह 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। वहीं बाकी क्रिप्टो में चाहे वह रेड हों या ग्रीन, उनमें एक फीसदी से कम ही हलचल है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह मामूली रूप से ऊपर चढ़ा है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी स्थिति भी हल्की बढ़ी है। एक बिटकॉइन अभी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 40,106.96 डॉलर (33.33 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।