Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार रौनक है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो-यूएसडी क्वाइन और टेथर ही रेड जोन में है लेकिन ये भी लगभग फ्लैट भाव पर हैं। वहीं बाकी क्रिप्टो में 31 फीसदी तक की तेजी है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक करीब 6 फीसदी बढ़कर 62800 डॉलर के पार पहुंच चुकी है। मॉर्गन स्टैनले अपने ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म पर इसके ईटीएफ (BitCoin ETF) को जोड़ने पर विचार कर रहा है जिसके चलते इसके भाव को सपोर्ट मिल रहा है। क्रिप्टो से जुड़ी वेबसाइट क्वाइनडेस्क पर ऐसा दावा किया गया है कि मॉर्गन स्टैनले स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ प्रोडक्ट्स को लेकर गंभीर है।