Get App

Crypto Price: टॉप-10 का सिर्फ क्रिप्टो आज ग्रीन, BitCoin आया $26000 के नीचे, एक हफ्ते में 12% की गिरावट

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो ही ग्रीन जोन में है। हालांकि इसमें भी एक फीसदी से कम ही तेजी है। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसमें करीब एक फीसदी की गिरावट है और यह 26 हजार डॉलर के नीचे आ गया है लेकिन मार्केट में स्थिति थोड़ी मजबूत हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 5:05 PM
Crypto Price: टॉप-10 का सिर्फ क्रिप्टो आज ग्रीन, BitCoin आया $26000 के नीचे, एक हफ्ते में 12% की गिरावट
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.10 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 48.10% है। (Image- Pexels)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो ट्रॉन (Tron) ही ग्रीन जोन में है। हालांकि इसमें भी एक फीसदी से कम ही तेजी है। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसमें करीब एक फीसदी की गिरावट है और यह 26 हजार डॉलर के नीचे आ गया है लेकिन मार्केट में स्थिति थोड़ी मजबूत हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 25,929.98 डॉलर (21.55 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक आधे फीसदी से थोड़ी ही कम फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.11% की गिरावट आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (87.28 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

Aeroflex IPO: आशीष कचोलिया की कंपनी का 22 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें