क्रिप्टो की दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) की हैसियत अब जीरो हो चुकी है और उनका भविष्य अब अनिश्चित हो चुका है। एक समय क्रिप्टो किंग के रूप में मशहूर चैंगपेंग ने अपना ताज खो दिया है। क्रिप्टो एक्सचेंज बाईनेंस (Binance) के प्रमुख चैंगपेंग झाओ को मंगलवार को अपना पद छोड़ना पड़ा। उन्हें अमेरिकी एंट्री-मनी लॉन्ड्रिंग कानून को तोड़ने का दोषी ठहराया गया है। यह दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में वर्षों से चली आ रही जांच को हल करने वाले 430 करोड़ डॉलर के समझौते का एक हिस्सा है। यह डील बाईनेंस औऱ बाकी अमेरिकी एजेंसियों के बीच हुए सेटलमेंट का एक हिस्सा है। इसके जरिए बिना लाईसेंस के पैसों को इधर से उधर करने के कारोबार, साजिश और सैंक्शंस रेगुलेशंस के उल्लंघन से जुड़े चार्जेज का निपटारा हो गया।