FTX Fraud: क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के को-फाउंडर गैरी वांग (Gary Wang) ने ग्राहकों के पैसों के फर्जीवाड़े की बात मान ली है और इसमें को-फाउंडर सैम बैंकमन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) की भूमिका का खुलासा भी किया। मैनहट्टन की कोर्ट में सरकारी गवाह के तौर पर उन्होंने कहा कि सैम बैंकमन-फ्रॉयड के साथ मिलकर उन्होंने कई ग्राहकों के अरबों डॉलर का हेरफेर किया। इसके चलते क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स ढह गई। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रासिक्यूटर का दावा है कि सैम ने एक ऐसी योजना तैयार की थी कि जिसके जरिए गुप्त तरीके से ग्राहकों के अरबों डॉलर एक हेज फंड अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) में भेज दिया गया।