Coal India Q3 result : कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने आज 12 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17.8 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 9093.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सरकारी कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 7,719.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है और यह शेयर 433.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।