रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस (CleanMax) ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के साथ एक लॉन्ग टर्म बिजली खरीद समझौता किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट कर्नाटक के जगलुरु में लगाया जाएगा। इसका मालिकाना हक और संचालन क्लीनमैक्स के पास होगा। इसमें 36 मेगावाट क्षमता की सोलर एनर्जी और 9.9 मेगावाट क्षमता के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। क्लीनमैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस, एशिया की दिग्गज कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है।
BIAL, बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करती है। बयान के अनुसार, क्लीनमैक्स और BIAL ने क्लीन मैक्स बायल रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नामक एसपीवी के तहत 45.9 मेगावाट क्षमता के सोलर और विंड एनर्जी प्रोजक्ट से ग्रीन एनर्जी उत्पादन और आपूर्ति के लिए 25 साल के बिजली खरीद समझौते पर साइन किए हैं। क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कुलदीप जैन ने बयान में कहा, ‘हमारा निरंतर प्रयास पर्यावरण अनुकूल भविष्य को आकार देना है और बीआईएएल के साथ हमारा सहयोग उसी को दर्शाता है।’
BIAL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हरि मरार ने इस सहयोग के बारे में कहा क्लीनमैक्स के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता, हवाई अड्डे के विस्तार कार्यक्रम के लिए रिन्यूएबल एनर्जी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और पर्याप्त लागत बचत प्रदान करेगा।
सालाना कितनी एनर्जी का उत्पादन
कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से मौजूदा ग्रिड के जरिये सालाना लगभग 5.83 करोड़ यूनिट सोलर एनर्जी और 3.1 करोड़ यूनिट विंड एनर्जी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यह पहल 642 लाख किलोग्राम (64,200 मीट्रिक टन) की CO2 कटौती के साथ सालाना लगभग 90 GWh रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन सक्षम करेगी। यह सालाना लगभग 11 लाख पेड़ों को लगाने के बराबर है।
कर्नाटक में जगलुरु विंड-सोलर फार्म की कुल क्षमता 290 MW है और यह कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए एक ताकतवर उपाय है। इससे लगभग 54,88,000 टन के बराबर CO2 की कटौती होने की उम्मीद है।