Cisco Systems Layoffs: नेटवर्किंग इक्विपमेंट बनाने वाली सिस्को सिस्टम्स छंटनी करने वाली है। कंपनी ने कहा है कि वह अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 प्रतिशत कम करेगी। इसका मतलब है कि कंपनी में 4000 से ज्यादा नौकरियां जा सकती हैं। सिस्को ने अपना सालाना रेवेन्यू टारगेट भी कम कर दिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिस्को ने रेवेन्यू अनुमान को 53.8-55 अरब डॉलर से घटाकर 51.5-52.5 अरब डॉलर कर दिया। इससे सिस्को सिस्टम्स के शेयरों में बुधवार 14 जनवरी को एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।