China Economy News: चीन ने अपनी ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अहम बेंचमार्क लेंडिंग रेट में कटौती का फैसला किया है। बैंक ऑफ चाइना ने जून के बाद पहली बार दरों में कटौती का ऐलान किया है और अब पांच साल की अवधि के लोन का प्राइम रेट (LPR) 4.2 फीसदी से घटकर 3.95 फीसदी पर आ गया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक एलपीआर को 2019 में लाया गया था और तब से इसमें यह सबसे बड़ी कटौती है। यह कटौती इकनॉमिस्ट्स के अनुमान से भी अधिक है। इसका उद्देश्य कॉमर्शियल बैंकों को अधिक लोन और ज्यादा लाभप्रद दरों पर ग्रांट देने के लिए प्रोत्साहित करना है। चीन का यह फैसला बाकी दूसरी अहम देशों के विपरीत हैं जहां इनफ्लेशन से लड़ाई में दरों में कटौती की गई है।