केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में सरकारी बॉन्ड जारी करके बाजार से 8.88 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी। सरकार ने बजट में पूरे वित्त वर्ष के दौरान कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड उधार लेने का अनुमान जताया था। इस तरह सरकार पहली छमाही में अपने कुल तय लक्ष्य का करीब 57.6 फीसदी रकम जुटाएगी। वित्त मंत्रालय ने बुधवार 29 मार्च को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। भारत सरकार की ओर से यह रकम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जुटाती है। इसके लिए RBI हर शुक्रवार को नीलामी के जरिए बॉन्ड जारी करता है।