Get App

NIIF के रोड पोर्टफोलियो को खरीदने की तैयारी में कनाडा का पेंशन फंड CDPQ

कनाडा के पेंशन फंड CDPQ और सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज (Cube Highways) ने केंद्र सरकार के नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के रोड पोर्टफलियो को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। NIIF द्वारा अपने रोड पोर्टफोलियो की बिक्री देश की सबसे बड़ी रोड डील हो सकती है। इस सिलसिले में NIIF,CDPQ और क्यूब को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 2:54 PM
NIIF के रोड पोर्टफोलियो को खरीदने की तैयारी में कनाडा का पेंशन फंड CDPQ
NIIF द्वारा अपने रोड पोर्टफोलियो की बिक्री देश की सबसे बड़ी रोड डील हो सकती है।

कनाडा के पेंशन फंड CDPQ और सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज (Cube Highways) ने केंद्र सरकार के नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के रोड पोर्टफलियो को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि 5 रोड प्रोजेक्ट्स के पोर्टफोलियो की एंटरप्राइज वैल्यूएशन तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये (तकरीबन 1.2 अरब डॉलर) हो सकती है।

एक सूत्र ने बताया, 'CDPQ ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT), इंडियन हाइवे कंसेशंस ट्रस्ट और क्यूब ने अपने InvIT, क्यूब हाइवेज ट्रस्ट के जरिये NIIF रोड पोर्टफोलियो के लिए गैर-बाध्यकारी ऑफर दिए हैं। करीब 3-4 इकाइयों ने ऑफर पेश किए हैं और एसेट्स पर अब ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया शुरू होगी।' इस सिलसिले में NIIF,CDPQ और क्यूब को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

सबसे बड़ी डील

NIIF द्वारा अपने रोड पोर्टफोलियो की बिक्री देश की सबसे बड़ी रोड डील हो सकती है। पिछले महीने प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर (KKR) के इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) ने बताया कि उसने PNC इंफ्राटेक लिमिटेड और PNC इंफ्रा होल्डिंग्स लिमिटेड से कुल दर्जन भर रोड प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं, जिसकी कुल एंटरप्राइज वैल्यू 9,005.70 करोड़ रुपये (तकरीबन 1.1 अरब डॉलर) है। लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट IndInfravit ने जून 2023 में चार रोड प्रोजेक्ट्स का अधिग्रहण किया था। यह डील 8,270 करोड़ रुपये में हुई थी।

NIIF रोड पोर्टफोलियो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें