कनाडा के पेंशन फंड CDPQ और सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज (Cube Highways) ने केंद्र सरकार के नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के रोड पोर्टफलियो को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि 5 रोड प्रोजेक्ट्स के पोर्टफोलियो की एंटरप्राइज वैल्यूएशन तकरीबन 10,000 करोड़ रुपये (तकरीबन 1.2 अरब डॉलर) हो सकती है।
एक सूत्र ने बताया, 'CDPQ ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT), इंडियन हाइवे कंसेशंस ट्रस्ट और क्यूब ने अपने InvIT, क्यूब हाइवेज ट्रस्ट के जरिये NIIF रोड पोर्टफोलियो के लिए गैर-बाध्यकारी ऑफर दिए हैं। करीब 3-4 इकाइयों ने ऑफर पेश किए हैं और एसेट्स पर अब ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया शुरू होगी।' इस सिलसिले में NIIF,CDPQ और क्यूब को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।
ये ऑपरेटिंग रोड एसेट्स अथांग इंफ्रास्ट्रक्चर (Athaang Infrastructure) के तहत मौजूद हैं, जिसका स्पॉन्सर NIIF का मास्टर फंड है। अथांग इंफ्रास्ट्रक्चर के पास कुल 5 एसेट्स हैं, जिनकी कुल लंबाई 230 किलोमीटर है। ये एसेट्स भारत के उत्तर और दक्षिण, दोनों हिस्सों में मौजूद हैं।