केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 29 फरवरी को 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' को मंजूरी दी। इस योजना के तहत करीब देश के करीब 1 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के लिए कुल 75,021 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर ने बताया, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' को आज मंजूरी दे दी गई है, इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। वहीं एक करोड़ घरों में छत पर सोलर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। योजना पर 75,021 करोड़ रुपये खर्च होंगे।"