Byju's : कभी दुनिया के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स में गिना जाने वाला बायजूज इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। इन संकटों से छुटकारा पाने के लिए कंपनी अपने पिछले राउंड से 90 फीसदी से अधिक के डिस्काउंट पर फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। मामले से जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी बायजूज अगले महीने नए शेयर जारी करके मौजूदा निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर से अधिक का फंड जुटाने की तैयारी में है।