Byju's FY22 results : एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने आज 23 जनवरी को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पास FY22 की अपनी वित्तीय रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 8245 करोड़ रुपये हो गया है। आर्थिक संकट से जूझ रही यूनिकॉर्न कंपनी ने रिपोर्टिंग पीरियड समाप्त होने के करीब 22 महीने की देरी के बाद ये नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू FY21 में 2,428 करोड़ रुपये से 118 फीसदी बढ़कर FY22 में 5298 करोड़ रुपये हो गया।