Credit Cards

Byju's को FY22 में 8245 करोड़ का घाटा, कंपनी ने 22 महीने की देरी के बाद जारी किए नतीजे

Byju's FY22 results : इसके पहले मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि दिसंबर 2023 में कंपनी की एनुअल जरनल मीटिंग के दौरान पेश किए गए FY22 के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार ऑपरेशन से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू करीब 5,000 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि घाटा 8,200 करोड़ रुपये को पार कर गया

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने आज 23 जनवरी को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पास FY22 की अपनी वित्तीय रिपोर्ट दाखिल की है।

Byju's FY22 results : एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने आज 23 जनवरी को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पास FY22 की अपनी वित्तीय रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 8245 करोड़ रुपये हो गया है। आर्थिक संकट से जूझ रही यूनिकॉर्न कंपनी ने रिपोर्टिंग पीरियड समाप्त होने के करीब 22 महीने की देरी के बाद ये नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू FY21 में 2,428 करोड़ रुपये से 118 फीसदी बढ़कर FY22 में 5298 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पहले नवंबर 2023 में कंपनी ने खुलासा किया था कि कोर बिजनेस से उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये हो गया, जबकि उसने 2,253 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस दर्ज किया। बायजूज के FY22 फाइनेंशियल के मुताबिक कंपनी के 5,014 करोड़ रुपये के ऑपरेटिंग रेवेन्यू का 69 फीसदी या 3,464 करोड़ रुपये डोमेस्टिक सेल्स से आया, जबकि बाकी निर्यात से आया है।

इस बीच, ग्लोबल इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक (BlackRock) ने एडटेक कंपनी का वैल्यूएशन 2022 की शुरुआत में प्राप्त 22 अरब डॉलर से घटाकर 1 अरब डॉलर कर दिया है। ब्लैकरॉक की बायजूज में 1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी है। बता दें कि पिछले वर्ष के दौरान बायजूज के कई निवेशकों ने कंपनी के वैल्यूशन को डाउनग्रेड किया है।


नवंबर 2023 में टेक इनवेस्टर Prosus ने बायजूज में अपनी हिस्सेदारी का मूल्य कम कर दिया, जिसके चलते कंपनी का वैल्यूएशन 3 अरब डॉलर से कम हो गया, जो कि 22 अरब डॉलर के पिछले वैल्यूएशन से 86 फीसदी की गिरावट है।

Byju's ने पिछले दो सालों में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। दरअसल, कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है। कंपनी वेंचर कैपिटल फंडिंग में कमी और ऑनलाइन लर्निंग सर्विसेज की धीमी मांग के दोहरे झटके से जूझ रही है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।