Budget 2024- इस बार का बजट अंतरिम था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे अंतरिम ही रहने दिया। वो इसमें कोई बड़ा एलान करने से तो बचीं। लेकिन उन्होंने अगले कुछ सालों में ग्रोथ का रोडमैप पेश किया। वित्त मंत्री ने वित्तीय घाटे पर पूरा कंट्रोल रखने का इरादा जताया है। लेकिन कैपेक्स में कोई कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया है। हाउसिंग और टूरिज्म सेक्टर के लिए बूस्टर भी है। हालांकि सैलरी क्लास के लिए टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाजार और इकोनॉमी के नजरिये से बजट पर ब्रोकरेज फर्मों ने भी अपनी राय जाहिर की है। जानते हैं बजट के बाद जेफरीज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर बुलिश नजरिया रखते हैं और कहां है उनकी मंदी की राय-