Budget 2024- इस बार का बजट अंतरिम था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे अंतरिम ही रहने दिया। वो इसमें कोई बड़ा एलान करने से तो बचीं। लेकिन उन्होंने अगले कुछ सालों में ग्रोथ का रोडमैप पेश किया। वित्त मंत्री ने वित्तीय घाटे पर पूरा कंट्रोल रखने का इरादा जताया है। लेकिन कैपेक्स में कोई कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया है। हाउसिंग और टूरिज्म सेक्टर के लिए बूस्टर भी है। हालांकि सैलरी क्लास के लिए टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाजार और इकोनॉमी के नजरिये से बजट पर ब्रोकरेज फर्मों ने भी अपनी राय जाहिर की है। जानते हैं बजट के बाद जेफरीज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर बुलिश नजरिया रखते हैं और कहां है उनकी मंदी की राय-
JEFFERIES ON BUDGET (बजट पर जेफरीज की राय)
बजट पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि सरकार की कम उधारी से सस्ते कर्ज का रास्ता साफ हो सकता है। सस्ते कर्ज से प्राइवेट सेक्टर को फायदा होगा। वित्तीय अनुशासन का सरकार का रोडमैप शानदार है। बजट PSU बैक, रियल एस्टेट, ऑटो और छोटे प्राइवेट बैंकों के लिए ये बजट अच्छा है।
बजट के बाद जेफरीज कहां बुलिश और बेयरिश
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस बार के बजट के बाद वे SBI Cards, Can Fin Homes और Lodha के शेयर में बुलिश दांव लगायेंगे। इसके साथ जेफरीज ने L&T, ABB, Siemens के शेयर में भी अपनी तेजी की राय दी है। वहीं दूसरी तरफ उनका मानना है कि अबकी बार का बजट HUL, Colgate, DABUR जैसे स्टॉक्स के लिए निगेटिव साबित हो सकता है।
EMKAY ON BUDGET (बजट पर EMKAY की राय)
बजट पर राय देते हुए एमके ने कहा कि अंतरिम बजट में कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। सरकार की कम उधारी से कॉरपोरेट को सस्ता कर्ज मिलने की संभावना है। वहीं फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)