बजट पर क्या है JEFFERIES और EMKAY का नजरिया, किन स्टॉक्स पर हैं बुलिश और बेयरिश

BUDGET पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि सरकार की कम उधारी से सस्ते कर्ज का रास्ता साफ हो सकता है। सस्ते कर्ज से प्राइवेट सेक्टर को फायदा होगा। वित्तीय अनुशासन का सरकार का रोडमैप शानदार है। ये बजट PSU बैक, रियल एस्टेट, ऑटो और छोटे प्राइवेट बैंकों के लिए ये बजट अच्छा है

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 11:54 AM
Story continues below Advertisement
BUDGET के बाद जेफरीज ने SBI Cards, Can Fin Homes, Lodha, L&T, ABB और Siemens के शेयर में भी अपनी तेजी की राय दी है। जबकि HUL, Colgate, DABUR पर निगेटिव राय दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Budget 2024- इस बार का बजट अंतरिम था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे अंतरिम ही रहने दिया। वो इसमें कोई बड़ा एलान करने से तो बचीं। लेकिन उन्होंने अगले कुछ सालों में ग्रोथ का रोडमैप पेश किया। वित्त मंत्री ने वित्तीय घाटे पर पूरा कंट्रोल रखने का इरादा जताया है। लेकिन कैपेक्स में कोई कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया है। हाउसिंग और टूरिज्म सेक्टर के लिए बूस्टर भी है। हालांकि सैलरी क्लास के लिए टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाजार और इकोनॉमी के नजरिये से बजट पर ब्रोकरेज फर्मों ने भी अपनी राय जाहिर की है। जानते हैं बजट के बाद जेफरीज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर बुलिश नजरिया रखते हैं और कहां है उनकी मंदी की राय-

    JEFFERIES ON BUDGET (बजट पर जेफरीज की राय)

    बजट पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि सरकार की कम उधारी से सस्ते कर्ज का रास्ता साफ हो सकता है। सस्ते कर्ज से प्राइवेट सेक्टर को फायदा होगा। वित्तीय अनुशासन का सरकार का रोडमैप शानदार है। बजट PSU बैक, रियल एस्टेट, ऑटो और छोटे प्राइवेट बैंकों के लिए ये बजट अच्छा है।

    जेफरीज ने आगे अबकी बार अंतरिम बजट ग्रामीण खपत और FMCG शेयरों के लिए खराब साबित हो सकता है। इसमें साल दर साल कैपेक्स 17% तक बढ़ाया गया है। पिछले 3 साल में कैपेक्स में 30.6% CAGR की ग्रोथ देखने को मिली है। ऐसा लग रहा है कि IDBI बैंक, CONCOR और BEML का विनिवेश संभव है।


    चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, चारों शेयर्स खरीदने से होगी तगड़ी कमाई

    बजट के बाद जेफरीज कहां बुलिश और बेयरिश

    ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस बार के बजट के बाद वे SBI Cards, Can Fin Homes और Lodha के शेयर में बुलिश दांव लगायेंगे। इसके साथ जेफरीज ने L&T, ABB, Siemens के शेयर में भी अपनी तेजी की राय दी है। वहीं दूसरी तरफ उनका मानना है कि अबकी बार का बजट HUL, Colgate, DABUR जैसे स्टॉक्स के लिए निगेटिव साबित हो सकता है।

    EMKAY ON BUDGET (बजट पर EMKAY की राय)

    बजट पर राय देते हुए एमके ने कहा कि अंतरिम बजट में कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। सरकार की कम उधारी से कॉरपोरेट को सस्ता कर्ज मिलने की संभावना है। वहीं फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 02, 2024 11:54 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।