Get App

अंतरिम बजट को लेकर क्या है दिग्गज ब्रोकर्स की राय, किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Jefferies ने बजट उम्मीदें साझा करते हुए कहा कि अंतरिम बजट में सरकारी कैपेक्स ग्रोथ 10% से नीचे रह सकता है। उनका मानना है कि रूरल इंफ्रा को बूस्ट का फायदा मिलेगा। बैंक, इंश्योरेंस सेक्टर में FPI लिमिट बढ़कर 100% हो सकती है। PSU बैंकों में भी FPI लिमिट बढ़ सकती है। तंबाकू पर टैक्स बढ़ना मुश्किल है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 31, 2024 पर 3:37 PM
अंतरिम बजट को लेकर क्या है दिग्गज ब्रोकर्स की राय, किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
MOFSL ने बजट के बारे में कहा कि इस बार लोकलुभावन स्कीमों का ऐलान देखने को मिल सकता है। सरकार द्वारा रक्षा, रेलवे, रोड और हाइवे को ज्यादा आवंटन मिल सकता है

Budget 2024- आज से बजट सत्र शुरू हुआ है। अपने अभिभाषण में देश की राष्ट्पति मुर्मू ने कहा कि सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के अपने कमिटमेंट पर कायम है। बैंकों का NPA घटा है। आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ी है। जबकि प्रधानमंत्री बोले सरकार का महिलाओं पर फोकस है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली खास जानकारी के मुताबिक बजट में महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान हो सकता है। लाड़ली बहन योजना की तर्ज पर कोई स्कीम आ सकती है। इस बार के अंतरिम बजट को लोग चुनावी बजट के रूप में मान रहे हैं। इसलिए लोगों का कहना है कि इस बार लोकलुभावन योजनाएं या ग्रोथ पर सरकार फोकस दिखाई देगा। शेयर बाजार और कारोबार के लिए कैसा रहेगा बजट इस पर जानें ब्रोकरेज फर्मों की राय-

MOFSL की बजट उम्मीदें

देसी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अंतरिम बजट से अपनी उम्मीदों के बारे में कहा कि इस बार इसमें लोकलुभावन स्कीमों का ऐलान देखने को मिल सकता है। सरकार द्वारा रक्षा, रेलवे, रोड और हाइवे को ज्यादा आवंटन मिलता हुआ दिख सकता है। प्रॉपर्टी सेक्टर को बढ़ावा देने का भी ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही कृषि, रूरल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए कदम मुमकिन है।

Jefferies की बजट उम्मीदें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें